Mumbai Gamdevi ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ IDY 2024 10वे’अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के निमित्त गामदेवी सब जोन और कोलाबा सब जोन ने साथ मिलकर एक विशाल योग के कार्यक्रम में भाग लिया। विशेष “Saina NC” जानीमानी...
Queen of Melody , भारत रत्न लता मंगेशकरजी ने आज अपने पुराने देह का त्याग किया। ये समाचार मिलते ही गामदेवी से हम (बी. के. निहा ) और हमारे साथ मधुबन से पधारे ज्ञानसरोवर के आनन्द भाई और हम बहनें तुरन्त ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में पहुंचे। जहाँ पर आपकी ट्रीटमेंट चल रही थी। हॉस्पिटल के डायरेक्टर ने बड़े सन्मान से बहनों को बुलाया। वहाँ पहुंचे, HICU में जहाँ बहुत कम सेलिब्रेटिज थे और उनके परिवारजन थे। लता मंगेशकरजी के पार्थिव देह को वहाँ रखा था। पहले पहले ब्रह्माकुमारी बहनों को अन्दर बुलाया गया और बड़े शान्ति से बाबा की याद के वायब्रेशन्स, मेडिटेशन किया गया और साथ साथ चंदन की माला भी अर्पित की। उसके बाद सारे परिवारजनों को विश्वविद्यालय की और से पुरे संस्था की ओर से शान्ति का दान और मैडिटेशन की बात सुनाई, सांत्वना दी। इस प्रकार सारी हॉस्पिटल में बहुत z सिक्युरिटी के बिच में भी बाबा की शान्ति के वायब्रेशन्स उस आत्मा तक पहुंचा सके। आपका निवास स्थान प्रभुकुंज गामदेवी सेंटर से 10 -15 मिनिट दुरी पर है , आपसे 2 -3 बार मिलना हुआ था। इसप्रकार सभी की तरफ से शान्ति के वायब्रेशन और सकाश उस आत्मा को देने का कार्य सर्व के सहयोग से समपन्न हुआ।