Connect with us

Azadi ke amrit mahotsav

Gamdevi Sub-Zone मे आज़ादी का अमृत महोत्सव का लॉन्चिंग प्रोग्राम हुआ संपन्न – Launching of Amrit Mahotsav

Published

on

 “कला एवं सांस्कृतिक” विभाग के अंतर्गत मुंबई गामदेवी सबज़ोन के द्वारा “आज़ादी का अमृत महोत्सव – स्वर्णिम भारत की ओर”, का लॉन्चिंग प्रोग्राम संपन्न हुआ।

जिसका उद्घाटन माउंट आबू से पधारे आदरणीय Mrutyunjaya bhaiji(Executive Secretary of Brahma Kumaris), Dr. Abhay Wagh,( Director, Directorate of Technical Education, Maharashtra State), गामदेवी सबज़ोन की निर्देशिका B.K. Niha, B.K. Asha behn,  B.K. Deepa behn,  Mumbai Vile Parle,  सहित कई गण मान्य VIPs –

  •    Penaz Masani (Famous Ghazal Singer), 
  •    Atul Shah( Corporator, Ex MLA),
  •    Rita Makwana (Corporator),
  •    Harish Moyal (Eminent singer)
  •    Dr. Ashok Mehta (Medical Director BSES, MG Hospital)  

इनके द्वारा मुंबई के Thakkers’ Hall, Girgaum chowpatty में 27th February 2022, सुबह 11:30 बजे हुआ।

जिसमे 200 से अधिक जितने VIPs ने भारत को स्वर्णिम बनाने के लिए स्वयं को परिवर्तन करने की प्रतिज्ञा किया।महाराष्ट्र के ‘ Directorate of Technical education’ के डाइरेक्टर ‘डॉ.अभय वाघ’ सर ने 25 सितंबर 2015 के ‘सयुक्त राष्ट्र संघ’ के मीटिंग का उल्लेख करते हुए ‘शासवत विकास ध्येय’ का प्रोजेक्ट का सार ‘5-P’ फॉर्मूला  में प्रस्तुत किया : प्लानेट; पीस ; प्रोस्पेरिटी ; प्रोग्रैस ; पार्टनर्शिप
उनका यह मानना था की ब्रह्माकुमारीस संस्थान एक मात्र संस्थान है जिनके द्वारा 5P प्लान सार्थक होता दिख रहा है।बहन ‘पिनाज मसानी’ ने अपने शायरी अंदाज़ में भारत की प्राचीन संस्कृति और सभ्यता की महिमा कर सभी को अपने वतन के प्रति एक नशा चढ़ाया।‘कोर्पोरटोर रितु बेन मकवाना’ जी ने कहाँ स्वर्णिम भारत की यात्रा कठिन तो है लेकिन ब्रह्माकुमारी बहनो के ओजस को देख यह संभव होने की उम्मेद दिखती है। अपने छोटे से वक्तव्य में यह भी कहा कि इस प्रकार कि आध्यात्मिक कार्यक्रम में उपस्थिती देने से समाज के प्रति और भी कार्य करने कि ऊर्जा मिलती है।आबु से पधारे ‘ब्रह्माकुमार मृत्युंजय’ जी ने अपने मुख्य वक्तव्य में सभी को एक स्पष्ट आईना दिखाया – क्या अमृत महोत्सव के वर्ष में हम भारत वासी अमृत तुल्य जीवन जी रहे है ? अगर नहीं, तो राजयोग का अभ्यास कर, ज्ञानामृत पीकर मृत्युंजय होने का वरदान पाने से कैसे हम स्वर्णिम भारत के स्वप्न को साकार कर सकते है।

Brahma Kumaris Gamdevi