Connect with us

Uncategorized

सैयदना साहिब डॉक्टर मुफद्दल सैफुद्दीन जी (दाऊदी बोहरा समुदाय के वर्तमान धर्मगुरू ) से मुलाकात

Published

on

सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन 53वें अल-दाई अल-मुतलक और दाऊदी बोहरा समुदाय के वर्तमान धर्मगुरु हैं। आप जामिया मिल्लिया इस्लामिया के चांसलर हैं।

7 मई 2024 को गामदेवी सेवा केन्द्र से बी. के. नेहा बहनजी और दिल्ली से बी .के . फलक बहनजी दाऊदी बोहरा कम्यूनिटी सेंटर, मुंबई में सैयदना साहब से मिले। बाबा का परिचय देने के साथ साथ आबू आने का भी निमंत्रण दिया। उनके सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट प्रोजेक्ट, मुंबई के लिए शुभकामनाएं भी दीं । दाऊदी बोहरा कम्यूनिटी सेंटर, मस्जिद में हजारों बोहरा (मुस्लिम) भाई बहनों की उपस्थिति में अच्छी तरह से मुलाकात हुई । उन्होंने भी ब्रह्माकुमारियों के कार्य को सराहा ।

सैयदना साहिब डॉक्टर मुफद्दल सैफुद्दीन जी (दाऊदी बोहरा समुदाय के वर्तमान धर्मगुरू ) से मुलाकात

Dr. Syedna Mufaddal Saifuddin Sahib

Brahma Kumaris Gamdevi