Connect with us

Brahmakumaris Gamdevi

Talk by B.K. Shivani on Culture of Kindness and Compassion | 21/08/2022 | 10 AM | Gamdevi ( Mumbai )

Published

on

Brahmakumaris Gamdevi

Interfaith Religious Prayer Meeting for victims of Pahalgam Terror attack

Published

on

By

The Inter-Religious Solidarity Council (IRSC), Mumbai, held an inter-religious prayer meeting at the Bahá’í Centre on 2nd May 2025 to honor the memory of the victims of the tragic terror attack in Pahalgam, Kashmir, which occurred on 22nd April 2025. They prayed for justice to the victims and hoped that all those who are involved in the attack in any manner be brought to justice. The gathering brought together faith leaders from Hinduism, Islam, Christianity, Zoroastrianism, Sikhism, Jainism, Ahmadiya, Bahai’ & Brahmakumaris in a unified expression of grief, compassion, and solidarity.
The prayer meeting was a collective affirmation of interfaith unity, with all leaders unequivocally rejecting violence in the name of religion. The gathering served as a space for offering heartfelt condolences to the families of the victims and praying for peace and healing.
 They reaffirmed that no religion condones hatred or violence, and that the core teachings of all faiths are rooted in compassion, justice, and respect for all life.
The religious speakers including Sadguru Dr Yogiraj Mangeshda from Kriya Yoga Foundation, Sr. Anjuben, Bramha Kumaris, Prabhu Braj Mohan Das (ISKCON),
Allama Bunai Hasani (All India Ulema Board),
Dr Salim Khan (Jamait-i-Islami),
Bishop Ravi Kumar Stephen,
Pastor Devendra Tribhuvan (Christian Development Association),
Iqbal Singh Gill &
Ranjit Singh Vohra (Shri Guru Singh Sabha, Dadar),
Ervad Cyrus Darbari &
Ervad R Parthaky  (Zoroastrian Community)
Naim Hamadani (Bahai’ Community),
Sheikh Nasir, (Ahmadiya Community) and Core committee Members, Inter Religious Solidarity Council (IRSC) offered prayers for strength to the bereaved families and pledged to build a society anchored in mutual respect, shared values, and enduring peace.
Continue Reading

Brahmakumaris Gamdevi

Mumbai Gamdevi ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ IDY 2024

Published

on

By

Mumbai Gamdevi ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ IDY 2024

10वे’अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ के  निमित्त गामदेवी सब जोन और कोलाबा सब जोन ने  साथ मिलकर  एक विशाल योग के कार्यक्रम में भाग लिया।

विशेष “Saina NC” जानीमानी हस्ती जो की Indian Fashion designer and Politician है आपने  ब्रह्माकुमारी संस्था के साथ-साथ और कई योग से जुडी हुई  संस्थाओ के साथ मिलकर ये कार्यक्रम किया ।  ब्रह्माकुमारीज़ के साथ-साथ देश 
 में  प्रख्यात “The Times of India” , “Heart fullness” ,    ” The Yoga Institute” ,  “Kevalyadham” ,  “The yoga Guru Micky Mehta” ,  “Gaints Club” के सभी लोग उपस्थित थे।  

ये कार्यक्रम साउथ मुंबई के मरीन ड्राइव स्थान पर किया गया जिसमें हजारों लोगों ने लाभ लिया।  साथ ही साथ फिल्म जगत के अभिनेता “Jackie shroff” ने भी इसमें भाग लिया और कहा की हमें शांत रहकर अपनी सांसो पर ध्यान देना है।
ब्रह्माकुमारीज़ के सभी भाई बहनों ने शारीरिक योगा के साथ साथ राजयोग का अभ्यास करते हुए शांति और ख़ुशी के प्रकंपन फैलाये।

ब्रह्माकुमारी निहा बहन गामदेवी सब जोन से, उन्होंने NDTV मे इंटरव्यू देते हुए कहा की  आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष मे ब्रह्माकुमारीज़ की तरफ से भी विश्व भर मे 140 देशो मे  भी शारीरिक योगा के साथ – साथ  हम सब भाई – बहनें ने  मिलकर राजयोग मैडिटेशन अर्थात अपने मन को भी श्रेठ संकल्पो मे स्थित कर पुरे समाज मे  शांति के लिए शक्तिशाली प्रकम्पन फैलाने का कार्य किया।

 
इसी कार्यक्रम के दौरान ही साउथ मुंबई मरीन ड्राइव पर ही बड़े से फ्लाईओवर का बुटीफिकेशन का उद्घाटन होने जा रहा था उसी के निमित  मुंबई के Chief Minister Shri Eknath Shinde, Deputy Chief Minister Shri Devendra Fadnavis का वहा आना हुआ, ब्रह्माकुमारी बहनो की भी उनसे मुलाकात हुई और बहनो ने उन्हें ईश्वरीय सौगात भेट की।
 
10वे’अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ पर गामदेवी सेवाकेंद्र से बहनो ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (Central Board of Film Certification)  में  और साउथ मुंबई में स्थित LALA  Collage जो की मैनेजमेंट की एजुकेशन  के लिए प्रसिद्ध है,  में  जाकर शारीरिक योग के साथ – साथ आंतरिक एवं मानसिक योग के बारे में भी जानकारी दी। 
Continue Reading

Brahmakumaris Gamdevi

Mumbai- NCB Marathon & Cyclathon – ​​मुम्बई में मैराथन सैकलथान का आयोजन

Published

on

By

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) भारत संस्कार, मुम्बई ज़ोनल यूनिट, नशाबंदी मंडळ, महाराष्ट्र राज्यद्वारा 25 जून 2022 को विश्व नशामुक्ति दिन तथा आज़ादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर मुम्बई में मैराथन सैकलथान का आयोजन किया गया था। यह रैली आज़ाद मैदान से लेकर फ़्लोरा फाउंटेन, काला घोड़ा, गेट वे ऑफ इंडिया, से बलार्ड पियर तक पहुची।
उपरोक्त कार्यक्रम में सामाजिक न्याय व विशेष सहाय्य विभाग सलाम मुम्बई, प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय तथा कई महाविद्यालयों के छात्रों ने सहभाग लिया था। इस कार्यक्रम में अमित घावटे, क्षेत्रीय निर्देशक, स्वापक नियंत्रण ब्यूरो, डॉ. राजन वेलुकर, अध्यक्ष, नशाबंदी मंडल, श्रीमती वर्ष विलास आदि उपस्थित थी। करीबन 2 हज़ार लाभार्थियों ने इस कार्यक्रम में सहभाग लिया।
आदरणीय वर्षा विलास जी ने सभी को  धन्यवाद दिया। तथा उपस्थीत सभी सहभागियों को नशीले पदार्थों से मुक्त होने की प्रेरणा दी तथा सभी को इस  प्रकार के ज्यादा से ज्यादा कार्यक्रम करने का सुझाव दिया।  मंच पर उपास्थित अतिथिगणों ने इस बात पर जोर दिया की किस प्रकार से नशीले पदार्थ जीवन को हानिकारक होते है तथा परिवार को उजाड़ देते है।
आदरणीय ब्रह्माकुमारी आशा दीदी ने वर्षा जी के कार्यक्रम की सराहना की तथा आश्वासन दिया की संस्था उनके सभी कार्यक्रमों में अवश्य सहभाग लेगी तथा सभी को नशीले पदार्थो से मुक्त होने के लिए राजयोग सीखने की प्रेरणा दी।
Continue Reading

Brahma Kumaris Gamdevi